सर्दियों के मौसम में हेयर फॉल की समस्या सभी लोगों को होती है | जहाँ इसके समस्या के पीछे कई बीमारियां हो सकती है, वही पोषक तत्वों के कमी के कारण भी हेयर फॉल की समस्या हो सकती है | लेकिन कभी-कभार हेयर केयर के दौरान गलती भी इस समस्या का कारण बन सकती है |
क्या तेल मालिश हेयर फॉल की समस्या को बढ़ाता है ?
सत्यम हेयर ट्रांसप्लांट सेंटर के सीनियर डॉक्टर के.के.अरोड़ा जो की हेयर ट्रांसप्लांट में एक्सपर्ट है उनका कहना है की सिर्फ तेल मालिश करने से बाल को झड़ने से नहीं रोका जा सकता, जब बालों की जड़े कमजोर हो जाती है तब यह टूटकर गिरने लगती है | यह बात बिलकुल सच है की सिर्फ तेल मालिश से इस समस्या को कम नहीं किया जा सकता, लेकिन ऐसा भी नहीं की प्राकृतिक ऑयल हेयर फाल को बढ़ावा देती है | आइये जानते है तेल मेलश करने का सही तरीका :-
तेल मालिश करने का सही तरीका क्या है ?
कुछ लोग बालों में हमेशा तेल लगाते है, लेकिन फिर भी हेयर फॉल की समस्या कम नहीं होती | इसलिए सही तरीके से बालों में तेल की मालिश करना बेहद ही आवश्यक है | तेल मालिश के दौरान कई लोग बालों को रगड़-रगड़ कर मालिश करते है, जिससे हेयर फ़्लिकल्स कमजोर हो जाती है और बाल झड़ने लगते है | इसलिए तेल मालिश के दौरान उँगलियों की सहायता से हलके हाथों से मसाज करे | इससे धीरे-धीरे बालों की जड़ो में उँगलियों की पोरों से घुमाकर मसाज करे | इससे भी हेयर फॉल की समस्या को कम किया जा सकता है |
अगर इस समस्या से जुड़े आप अपने विचार विमर्श करना चाहते हो तो आप सत्यम हेयर ट्रांसप्लांट सेंटर का चयन कर सकते है |