हमारे शरीर में बाल एक ऐसा अंग है, जो हमारी ख़ूबसूरती को दर्शाता है | बालों का स्वास्थ्य पूरी तरह हमारे शरीर के स्वास्थ्य पर ही निर्भर करता है, जिसे अक्सर हर व्यक्ति नज़र-अंदाज़ कर देता है | जिसकी वजह से बालों से जुडी कई तरह की समस्यें उत्पन्न हो जाती है | लेकिन कुछ टिप्स की सहायता से आप अपने बालों को बिमारियों से बचा सकते है | आइये जानते है ऐसे ही कुछ बेस्ट टिप्स के बारे में :-
बालों की देखभाल के लिए घरेलु उपाय
बालो की देखभाल के लिए आपको किसी भी तरह के ब्यूटी पार्लर में जाने की ज़रुरत नहीं है और ना ही किसी भी तरह के हेयर प्रोडक्ट्स की ज़रुरत है, आप बस कुछ घरेलु उपाय से अपने बालो की देखभाल कर सकते है | घरेलु उपचार यह ख़ास बात होती है की इनमे किसी भी तरह का कोई केमिकल मौजूद नहीं होता है ना ही इससे कोई दुष्प्रभाव पड़ता है | आइये जाने है ऐसे ही घरेलू उपचारे के बारे में :-
1. बालों में आये रूसी के लिए उपयोग करें नींबू :- यदि नारियल के तेल में नींबू को मिलाया जाये तो यह डैंड्रफ के लिए रामबाण इलाज सिद्ध हो सकता है और इसके उपयोग से बालों की कंडीशनिंग भी हो जाती है | यह मिश्रण आपके बालों को पोषण देने के साथ-साथ रूसी को जड़ से ख़तम करने का कार्य करता है | आप चाहे तो नारियल तेल के बजाये ओलिव तेल का भी इस्तेमाल कर सकते है |
2. बालों के लिए दही है फायदेमंद :- बालों में दही का उपयोग करने से रुसी ख़तम हो जाती है इसके साथ ही बालों को हाईड्रेशन भी मिलता है | बालों के विकास के लिए दही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, जिससे बाल चमकदार और मुलायम बन जाते है |
3. कमल के फूल से बने कंडीशनर का इस्तेमाल करें :- इस बात को बहुत कम लोग जानते है कमल का फूल भी बालों के लिए काफी फायदेमंद सिद्ध हो सकता है | कमल के फूल को कंडीशनर की तरह भी इस्तेमाल किया जाता है जो बालों की मजबूती के साथ-साथ उसकी कोमलता को भी बढ़ाता है |
4. डैंड्रफ के लिए नीम से बना तेल :- डैंड्रफ के इलाज में नीम का तेल 100 फीसदी तक सही तरह से काम करता है | यह तेल डैंड्रफ को तो जड़ से ख़तम करता है ही साथ ही ही बालों की मजबूती को भी बरकरार रखता है |
5. बालों की मजबूती के लिए इस्तेमाल करे नीलगिरी का तेल :- नीलगिरी का तेल चेहरे की त्वचा के साथ-साथ बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है | इस तेल में एंटी-बैक्टीरियल जैसे गुण मौजूद होते है, जो किसी भी तरह के संक्रमण से बालों की रक्षा करता है, इसके साथ ही बालों की चमक और मजबूती को भी बरकरार रखने का कार्य करता है |
यदि आप भी बालों से जुड़ी किसी भी समस्या से जूझ रहे है और इलाज करवाना चाहते है तो इसके लिए आप सत्यम हेयर ट्रांसप्लांट से चयन कर सकते है | यहाँ के डॉक्टर अरोड़ा हेयर ट्रांप्लांट में स्पेशलिस्ट है , जो इस समस्या से निजात पाने में आपकी मदद कर सकते है |