FUT & FUE हेयर ट्रांसप्लांट में क्या अंतर है ? जाने दोनों में से कौन-सी सर्जरी है सबसे ज़्यादा उपयुक्त ? 

जाने FUT & FUE में कौन-सा हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी है सबसे बेहतर ?

हेयर ट्रांसप्लांट सिर के उस हिस्से पर बालों को जोड़ने के लिए किया जाता है जहाँ बाल काफी पतले हो जाते है या फिर गंजापन आना शुरू हो जाता है | लेकिन इस हेयर ट्रांसप्लांट के लिए डोनर हेयर की ज़रूरत पड़ती है जो आपके शरीर के उन हिस्सों में से लिया जाता है जहाँ बाल सबसे ज्यादा घने होते है | हेयर टांसप्लांट प्रक्रियां की तकनीकों को दो हिस्सों में विभाजित किया जाता है पहले है FUT यानी फॉलिक्युलर यूनिट ट्रांसप्लांट और दूसरा है FUE यानी फॉलिक्युलर यूनिट   एक्सट्रैक्शन | आइये जानते है दोनों हेयर ट्रांसप्लांट तकनीकों में क्या अंतर है :- 

FUT( फॉलिक्युलर यूनिट ट्रांसप्लांट ) :- FUT हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी एक ऐसी बाल बहाली तकनीक होती है, जिसमें प्राकृतिक रूप से पाए जाने वाले हेयर फॉलिकल्स और ग्राफ्ट के समूह को, जिनमें सेबेशियस ग्लैंड्स और वेल्लस हेयर मौजूद होते है , उसको सुरक्षित दाता क्षेत्रों से आम-तौर पर सिर के पिछले हिस्से और किनारों से त्वचा को काटकर गंजे हिस्से में स्थापित किया जाता है |  

FUE( फॉलिक्युलर यूनिट एक्सट्रैक्शन ) :- FUE हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी बाल बहाली की एक परिवर्तित करने वाली एक ऐसी तकनीक है, जिसमें पंचिंग मशीन के माध्यम से व्यक्तिगत रूप से बाल ग्राफ्ट को निकालने का कार्य किया जाता है, इसके बाद फिर एक-एक करके सुरक्षित और असुरक्षित दोनों दाता क्षेत्रों का उपयोग करके अनुमान को समझा जाता है या फिर लक्षित किया है और इस प्रक्रिया में आम-तौर पर शरीर के बालों का प्रत्यारोपण के लिए उपयोग किया जाता है, जैसे की दाढ़ी, मूंछ, चेस्ट के बाल आदि | 

FUT( फॉलिक्युलर यूनिट ट्रांसप्लांट ) और FUE( फॉलिक्युलर यूनिट एक्सट्रैक्शन )  में क्या अंतर है ? 

FUT और FUE हेयर ट्रांसप्लांट के बीच सिर्फ बाल निकलने की तकनीक में ही अंतर है | FUT हेयर ट्रांसप्लांट के दौरान  सिर के पिछले हिस्से में बालों की पट्टी को काटकर किये गए स्थानांतरित से एक लीनियर निशान बन जाता है, जबकि FUE हेयर ट्रांसप्लांट में किये गए प्रक्रियाओं जैसे की विभिन्न फॉलिक्युलर यूनिट को निकालकर, इसे स्थानांतरित करने के बाद काफी छोटे निशान बन जाते है | जहाँ FUE हेयर ट्रांसप्लांट से एक बिंदु की तरह छोटे-छोटे निशान बनते है, वहीँ FUT हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी करवाने वाले मरीज़ से सिर में एक लीनियर निशान बन जाता है, जिसे कवर करने के लिए लोग अक्सर लम्बे बाल रखते है | 

यदि आप भी हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी करवाने के बारे में सोच रहे हैं और इस बात पर कंफ्यूज है कि FUT या फिर FUE में से कौन-से सर्जरी को चुने तो इसके लिए बेहतर है की आप डॉक्टर के पास जाकर अपने विचारों को विमर्श करें | इसके लिए आप सत्यम हेयर ट्रांसप्लांट सेंटर नामक यूट्यूब चैनल पर विजिट कर सकते है, इस चैनल पर दोनों सर्जरी की प्रक्रिया पर वीडियो बनाकर पोस्ट की हुई है | आप चाहे तो सत्यम हेयर ट्रांसप्लांट सेंटर से संपर्क भी कर सकते है | इस संस्था के सीनियर कंसलटेंट डॉक्टर अरोड़ा हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी में स्पेशलिस्ट है और इन्हे 20 से भी अधिक सालों का तज़र्बा है |  

FUT और FUE में से कौन सा हेयर ट्रांसप्लांट सबसे ज़्यादा उपयुक्त है ?  

FUT और FUE दोनों ही हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी अपनी जगह पर सर्वोत्तम है क्योंकि यह दोनों का उपयुक्त होना कई कारकों पर ही निर्भर करता है | उदाहरण के लिए अगर एक व्यक्ति बाल काफी पतले है, जिस कारण बड़ी संख्या में हेयर ग्राफ्ट की आवश्यकता हो सकती है, इसलिए वह उम्मीदवार को डॉक्टर द्वारा FUT हेयर ट्रांसप्लांट की सलाह दी जाती है और यदि एक व्यक्ति को कुछ ही ग्राफ्ट की आवश्यकता होती है और जो प्रत्यारोपण के बाद ही अपने रोज़मर्रा जीवनशैली वापिस लौटना चाहते है, वह उम्मीदवार के लिए अक्सर डॉक्टर द्वारा FUE हेयर ट्रांसप्लांट की सलाह दी जाती है | मूल रूप से यह दोनों हेयर ट्रांसप्लांट का उच्च सर्वोत्तम होना उनके कारको और मरीज़ के परिस्थिति पर ही निर्भर करता है | 

QUICK EQUIRY