बालों के झड़ने की समस्या से छुटकारा कैसे पाएं ? जाने एक्सपर्ट्स से क्या है इसका इलाज

बालों के झड़ने की समस्या से छुटकारा कैसे पाएं ? जाने एक्सपर्ट्स से क्या है इसका इलाज

आज के समय में लोगो की जीवनशैली इतनी व्यस्त है की वह अपनी सेहत पर ध्यान नहीं दे पाते जिससे उन्हें कई तरह के बीमारियों का सामना करना पड़ जाता है | हालांकि इसका बुरा असर  शरीर के साथ-साथ बालों पर भी दिखाई देता है जिससे हेयर फॉल जैसी समस्या उत्पन्न हो जाती है | हेयर फॉल होने के कई कारण हो सकते है जैसे की तनाव में रहना , ख़राब खान-पान, नशीली पदार्थ का सेवन करना, हेयर प्रोडक्ट्स के दुष्प्रभाव आदि, इस समस्या का सही समय पर इलाज करवाना बेहद ज़रूरी है |  

सत्यम हेयर ट्रांसप्लांट सेंटर के सीनियर डॉक्टर के.के अरोड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक वीडियो के माध्यम से यह बताया की आजकल युवाओं फैशन के चक्कर में कई तरह के हेयर प्रोडक्ट्स का अपने बालों पर इस्तेमाल करते है, जिसके कारण इसमें प्रोडक्ट्स में मौजूद केमिकल पदार्थ बालों पर नकारात्मक प्रभाव डालते है जिससे हेयर फॉल की समस्या उत्पन्न हो जाती है | यह समस्या इतनी बढ़ जाती है की गंजेपन जैसी स्थिति भी हो जाती है | 

कई बार लोग अपने बालों पर सीधा 220 डिग्री से भी अधिक तापमान वाले हेयर स्ट्रेटनर का इस्तेमाल करते है, जिससे बालों पर तो दुष्प्रभाव पड़ता ही साथ ही बालों की सतह भी प्रभावित हो जाते है, जिस वजह से बालों की जड़े कमज़ोर हो जाती है और हेयर फॉल होने लगता है | इसके अलावा तनाव में रहने से, धूम्रपानं या नशीली पदार्थ के सेवन से, सही डाइट न रखना आदि से भी यह समस्या हो सकती है |   

डॉक्टर के.के अरोड़ा ने यह भी बताय की अगर हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल बिलकुल ही बंद कर दे और बालों की अच्छे से ऑइलिंग करे तो हेयर फॉल को कम किया जा सकता है, साथ ही सही सतुलित भोजन का सेवन करे, डेली एक्सरसाइज करे, नशीली पदार्थों से दूर रहे इससे भी हेयर फॉल की समस्या को कम कर सकते है | 

अगर गंजेपन की समस्या उत्पन्न हो गयी है तो इसका सिर्फ एकमात्र इलाज है हेयर ट्रांसप्लांट | उदाहरण के तौर पर जैसे खेतों बीज बोने के बाद अगर बीज मर जाये तो खाद पर खाद डालने से भी कोई पौधा नहीं उगता है, उसी तरह अगर बालो की जड़े ख़तम हो जाये और हम जितना मर्ज़ी हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर ले, बाल कभी भी नहीं उगेंगे | इसलिए इस दौरान केवल हेयर ट्रांसप्लांट का ही विकल्प चुन सकते है, जो नए बाल को उगने में भी मदद करेगा साथ ही बालों की ग्रोथ में भी सहायता मिलेगी | 

अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे है तो आप सत्यम हेयर ट्रांसप्लांट सेंटर का चयन कर सकते है, इस संस्था के डॉक्टर के.के अरोड़ा जो की हेयर ट्रांसप्लांट में एक्सपर्ट है, वह आपको गंजेपन की समस्या से छुटकारा दिलाने में मदद करंगे |

QUICK EQUIRY