कम उम्र के लोगों के भी क्यों झड़ रहे है बाल? जानिए क्या है कारण 

कम उम्र के लोगों के भी क्यों झड़ रहे है बाल? जानिए क्या है कारण

चाहे पुरुष हो या फिर महिला हर कोई हेयर फॉल की समस्या से जूझ रहा है | इसके मामले अधिकतर बढ़ते उम्र के लोगों में पाए जाते है, लेकिन अब इसके मामले कम उम्र के लोगो में भी देखने को मिल रहे है | हेयर फॉल की समस्या होने के कई कारण हो सकते है | 

सत्यम हेयर ट्रांसप्लांट सेंटर के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर के.के.अरोड़ा ने अपने युटुब चैनल में पोस्ट एक वीडियो के माध्यम से यह बताया कि आज के समय से लोगों के जीवनशैली इतनी व्यस्त हो गयी है कि वह अपने बालो सही से देखभाल नहीं करते है, जिस वजह से उनके बाल झड़ने की समस्या उत्पन्न हो जाती है | पहले तो बढ़ते उम्र के चलते इस समस्या के मामले देखने को मिलते थे, लेकिन आजकल हेयर फॉल & लोस्स की समस्या कम उम्र के लोगों में पाए जा रहे है | आइये जानते है इसके हेयर फॉल के मुख्य कारण क्या है :- 

1. हार्मोन में बदलाव :- चाहे पुरुष हो या फिर महिला दोनों  को ही जब तनाव का उच्च स्तर अनुभाव होता है तब उनके उच्च कोर्टिसोल का स्तर भी उत्पन्न हो जाता है, जो अन्य हार्मोन को बनाए रखने के बजाय इन्हे संघर्ष करने में मज़बूर कर देता है | जिसकी वजह से यह हार्मोन असालतुलन ही जाते है और बाल झड़ने की समस्या उत्पन्न हो जाती है | 

2. बालों का स्कैल्प रुसी या रूखापन आना :- बालों की स्कैल्प पर रूखापन आने पर इनमें रूसी की समस्या उत्पन्न हो जाती है, जिस वजह से सिर में खुजली, निशान और हेयर फॉल की समस्या उत्पन्न हो जाती है | 

3. विटामिन की कमी होना :- व्यक्ति के स्वस्थ शरीर के निर्माण के लिए विटामिन बहुत अहम भूमिका निभाते है | जब व्यक्ति के शरीर में विटामिन जैसे कि विटामिन, बी-कॉम्प्लेक्स विटामिन, बायोटिन, आयरन, मैग्नीशियम, कैल्शियम , जिंक या अन्य किसी विटामिन की कमी हो जाती है, तब उनका शरीर स्वस्थ बाल बनाने में असक्षम हो जाता है, जिस वजह से हेयर फॉल की समस्या उत्पन्न हो जाती है | 

4. अनुवांशिक:-  यदि आपके परिवार में किसी भी सदस्य को गंजेपन या पतले बालो की समस्या है, तो इससे यह हो सकता है की आपके जीन पूल में भी यह समस्या न्यूनतम हो | कुछ मामलों में 30 की दशक के बाद पुरुष और महिला को पैटर्न गंजापन होना आम है, लेकिन इसके इलाज के लिए डॉक्टर और त्वचा विशेषज्ञ के पास जाना बेहद आवश्यक होता है | 

5. धूम्रपान :- धूम्रपान का सेवन करने से कई तरह के समस्या उत्पन्न हो जाती है, इसमें पाए जाने वाले निकोटिन बाल झड़ने की समस्या को बढ़ावा देते है | इसके साथ-साथ कई ओर समस्याएं उत्पन्न हो जाती है | इसलिए धूम्रपान का सेवन बिलकुल भी न करे |  

इससे जुड़ी जानकारी के लिए आप सत्यम हेयर ट्रांसप्लांट सेंटर से परामर्श कर सकते है, यहाँ के डॉक्टर के.के.अरोड़ा हेयर ट्रांसप्लांट में स्पेशलिस्ट है |   

QUICK EQUIRY